“ First impression is the last impression, and the last impression is the most important.”
~AuthorRtjd
कुछ रिश्तों की शुरुआत आहिस्ते-आहिस्ते होती है,
दीवारों पर लगी काई की तरह।
कुछ बंधन जल्दी मुरझा जाते हैं,
फूल की कली की तरह।
तो कुछ वक्त के साथ मज़बूत होते चले जाते हैं,
बरगद के पेड़ की तरह।
मगर,
सबसे अहम होता है वो आख़िरी लम्हा
वो आख़िरी मुलाकात या लफ़्ज़,
जो सारी अच्छी-बुरी यादों पर
किसी गहरे रंग की तरह चढ़ जाता है।
कुछ दाग़ बनकर,
कुछ दरिया के बहते पानी की तरह।