कभी कभी हम जिंदगी के ऐसे मोड़ पर होते है,
जहां हमे जरूर होती है,
किसी दोस्त की, या फिर अपने प्यार की, या फिर एक साथी की,
या फिर अपनी मां की, या भाई, या बहन, या पत्नी, या पति वो एक इंसान...
वो कोई भी इंसान की जो हमे हमारे जीवन का रास्ता दिखा सके,
टूटे हुए हम को संभाल सके..
हमारी हिम्मत बने, जरूरी नही की वो कोई अपना प्यार ही हो या दोस्त हो वो कोई भी हो सकता है जिनके सामने हम बिल्कुल खाली बैठ सके...
वो एक इंसान...