"आज की रात का मूड — थोड़ी सी थकान, थोड़ा सा तन्हा सा दिल,
एक अधूरी सी बात, और तुम कहीं दूर बहुत क़रीब।
नींद से दोस्ती भी है, और ख़्वाबों से उम्मीद भी।
Good night सिर्फ़ wish नहीं होती, ये एक silent वादा होता है —
कि चाहे दिन कितना भी toxic हो,
रात तुम्हारे लिए peaceful होगी,
dreams aesthetic होंगे,
और mind full charge पे उठेगा कल।"
💤📱💙