नमस्ते दोस्तों,
मुझे बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि कल मेरी भेंट महान शिक्षक एवं विद्वान डॉ. विकास दिव्यकीर्ति जी से हुई। मैं दृष्टि संस्थान में एक छात्र हूँ उसी सन्दर्भ से कल सर से वार्तालाप का अवसर प्राप्त हुआ, समय कम था और उम्मीदें ज्यादा लेकिन फिर हमने समय का सम्मान करते हुए कुछ बातें अगली मुलाकात के लिए छोड़ दी। जाते जाते सर के साथ एक फोटो भी खिंचवा लिया और उन्हें हमारी "युवा किन्तु मजबूर" कहानी का पहला ड्राफ्ट भी पकड़ा दिया। आशा है उनसे दुबारा मुलाकात जल्द होगी.......
#lalitkishorshitiz #vikasdivyakriti#hindilitreture#drishtiias#yuvakintumajbur