कुछ जमाने ने कहा हमने अनसुना किया
कुछ हमने महसूस किया
कुछ दिल ने कहा हमने जताया नहीं
कुछ वादे टूटे कुछ टूटी सांसें
कुछ सवाल अधूरे ही रह गए
कुछ ख्वाब जो कभी पूरे नहीं हुए
कुछ ख्यालों में ही हम गुम रह गए
कुछ बंधनों में हम बंध गए
कुछ कसमे टूटी कुछ टूटे वादे
कुछ रिश्ते कुछ एहसास बहुत कुछ टूटा
कुछ ख्वाहिश पूरी न हो पाई
पर ऐ जिंदगी तेरा शुक्रिया,
तूने मुझे टूटने नहीं दिया हंमेशा मुझे संजोए रखा
तूने हंमेशा मुझे हौसला दिया
एक मजबूत इरादे के साथ मुझे जीने का नया सलीका दिया
ए जिंदगी तेरा लाख-लाख शुक्रिया..
- Bindu