गीता जयंती 2024
--------------------------
हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को गीता जयंती मनाई जाती हैं। इस बार 11 दिसंबर 2024 को गीता जयंती मनाई जा रही है, यानि कि आज।
आप सभी को गीता जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रस्तुत है मेरी एक रचना 🙏 🙏
गीता का ज्ञान
-----------------
श्रीकृष्ण दे गए गीता का ज्ञान
नहीं है कोई भी उससे अनजान
गीता का सार सिखाता है जीना
पर सीख नही पाए, रहे अज्ञान ।
कलयुग में अब भी कई दुर्योधन हैं खड़े
अब कोई कृष्ण नही जो उससे आकर लड़े
समाज में फैल रही हैं कई विसंगतियां
पर सब अपने ही सुख-दुख में घिरे पड़े।
गीता की महिमा का मर्म जो समझे सभी आज
सफल हो जाए जीवन सभी का सफल हो काज
अनोखा गूढ़ रहस्य है इसमें सदियों से छुपा हुआ
समझ जो गये वही बजायें सुख का अनमोल साज ।
आभा दवे
11-12-2024
बुधवार