🙏जय मां शारदे 🙏
*****'*************
सुप्रभात जी🌹🙏😊
********************
चरणों   में   वंदन  करूँ, हंसवाहिनी मात ।
विद्या ज्ञान सबको मिले ,करे ज्ञान की बात। 
जग जागा अब जागजा, देख हुई है भोर। 
मंद मंद चलती हवा, चले कार्य की ओर।। 
भोर भजन करना सदा, लेना प्रभु का नाम। 
हर मुश्किल आसान हो, पूरे हो सब काम ।।
उमा वैष्णव 
मौलिक और स्वरचित