Life is like Mathematics one
#Wrong step & #wrong life...!!!
My wonderful Poem...!!!!
चाहे खुशी हो या गम
सोच के भर हर कदम
सही कदम जीवन उत्तम
गलत कदम जीवन खतम
बाज़ू में ग़र तेरे हैं दम-ख़म
मुश्किलें कितनी भी,है कम
बाज़ी हार के भी जितना बात
नहीं बड़ी,यक़ीन रख हर दम
तूट के बिखरते पत्ते तिनके-से
उड़ते,तूँ तूट के ही जमा कदम
मजबूरी लाचारी बेबसी सीडी
है,चीर सीना इनका बढ़ा कदम
डूबा जिस्म तो समंदर 🌊 भी
लौटाता,हड़बड़ी हर तोड़ भ्रम
मंज़िल भी चूमती उसी के कदम
बढ़ता सीना तान जो छूता परचम
प्रभु दे के भी छीन के भी आज़माएँ
चेहरे की लकीरों से सी हर ज़ख़्म
✍️🥀🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🥀✍️