_कुछ_लोग_ऐसे_भी_होते_हैं__sjt Quotes in Hindi, Gujarati, Marathi and English | Matrubharti

_कुछ_लोग_ऐसे_भी_होते_हैं__sjt Quotes, often spoken by influential individuals or derived from literature, can spark motivation and encourage people to take action. Whether it's facing challenges or overcoming obstacles, reading or hearing a powerful _कुछ_लोग_ऐसे_भी_होते_हैं__sjt quote can lift spirits and rekindle determination. _कुछ_लोग_ऐसे_भी_होते_हैं__sjt Quotes distill complex ideas or experiences into short, memorable phrases. They carry timeless wisdom that often helps people navigate life situations, offering clarity and insight in just a few words.

_कुछ_लोग_ऐसे_भी_होते_हैं__sjt bites

#_कुछ_लोग_ऐसे_भी_होते_हैं__SJT
.
बहुत मतलबी हो गए कुछ लोग यहां ,
ना हो मतलब तो मतलब नहीं रखते ,
करो लाख एहसान हो जाए एक गलती ,
भूल जाते हैं याद फिर तब नहीं रखते ,

हर चीज़ में वो अपना दिमाग़ लगाते हैं ,
पर अपनी खुद्दारी यहां सब नहीं रखते ,
हमेशा दो कौड़ी की सोच रखने वाले ये ,
भरोसा ख़ुद पर बिल्कुल जब नहीं रखते ,

यूं तो अक्सर पीठ पीछे ही वार करते हैं ,
सामने बोल देने की औकात नहीं रखते ,
कुत्तों की झुंड में ही भोकते रहते हैं पर ,
ख़ुद की कही बात की बात नहीं रखते ,

छोड़ो ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं देना मुझे ,
जो अपने भीतर कोई जज़्बात नहीं रखते ,
जो जैसा करेगा , वो अपना अपना भरेगा ,
हम ऐसे लोगों से ताल्लुकात नहीं रखते ,

#PoetryOfSJT