सूरज की किरण से चमकती हैं
ओस की बूंद ऐसे जैसे चमकते हो मोती,
मोतियों की तरह चमकती रहे
मेरे संविधान की पोथी।
संविधान पर हैं भारतीयों को गर्व,
हमेशा हर्षोल्लास से मनाया जाता है ये पर्व ।
शांति, उन्नति, अमन की आओ मिलकर करे कामना,
आप सब को गणतंत्र दिवस की शुभकामना।