हमें सफलता यूंही नहीं मिलती।
सफलता में माता पिता की कड़ी मेहनत होती है।
पिताजी की सलाह में ही अच्छी बात होती है।
सलाह लेकर काम करने में,सफलता की राह छुपी है।
माता पिता की छत्रछाया में बच्चे बड़े होते हैं।
उनसे ही सीखकर जिंदगी के सच्चे पाठ सीखते हैं।
सुनना, मानना, और कार्यरत रहना
यही है सफलता का साथ होता है।
मां-बाप का जो आशीर्वाद और मार्गदर्शन पाते हैं,
उनके कदम मंजिल की ओर बढ़ जाते हैं।
यदि सफलता की ओर क़दम बढ़ाना है
तो कर्म करों,यही जिंदगी का राज़ है।
- कौशिक दवे
- Kaushik Dave