खालिस्तान कभी खाली नहीं रहता
मृत्यु के बाद भी जीवन रुका नहीं रहता
किसी के चले जाने से कोई ठहरा नहीं रहता
पथिक की कोई प्रतीक्षा में नहीं रहता
कोई आएगा जो उस खाली जगह को भरेगा
मृत्यु का शोक आंसुओं से धुला देगा
ठहराव अब गतिमान का साथ लेगा
प्रतीक्षा की खिड़कियां अब बंद कर लेगा ।।
- Kanchan Singla