"तू किसी से कम नहीं है।
अगर तुझे खुद पर भरोसा है,
तो दुनिया की कोई ताकत तुझे रोक नहीं सकती।
मेहनत कर,
खुद को साबित कर,
और वक्त को बता दे —
कि तुझमें भी आग है कुछ कर दिखाने की।
मुश्किलें आएंगी, लोग हसेंगे,
लेकिन तुझे रुकना नहीं है…
तुझे चलना है, तब तक…
जब तक तू अपनी मंज़िल को छू न ले।"