*सोश्यल मिडिया की जयकार*
घर जाते हुए इंस्टाग्राम देख रहा था ।
पडोस के घर में कब पहुँच गया पता ही नहीं चला.. और आश्वर्य ये है कि..
उस घर की औरत ने चाय बनाकर दी।
सीरियल में ध्यान होने के कारण उसे भी नहीं पता चला..!
हद तो तब हो गई जब मै चाय पी रहा था कि उसका पति घर आया और मुझे देखते ही बोला..
सॉरी गलत घर में आ गया कहकर बाहर निकल गया..
वो बेचारा फेसबुक में व्यस्त था..!!