पति
अपने पत्नी से
आज खानें में क्या बनाया है तुमने ???
पत्नी
आज खानें में कूंच नहीं बनाया है 😂😀😀
पति
मगर क्यूं खाना नहीं बनाया है तुमने 🤔🤔😡😡
पत्नी
आज तो रविवार है
हम सब बहार खाना खाने जाएंगे
पति
हर रविवार को बहार खाना खाने का ठेका लिया है
क्या तुमने 😡😡😡
पत्नी
अब गुस्सा मत करो आप
शादी होने से पहले जो वादे किए थे आपने
मुझे लगता है कि वो भूल गए हों आप ???
क्योंकि अब छोटू मोटू हों गए हैं इसलिए 😩😩😕😕😢
में अपने बच्चों को लेकर जा रही हूं मायके अपना
ध्यान रखना आप !
पति
अब मूंह मत बिगाड़ो महारानी
अपनें मायके में फ़ोन कर दों आप
उनको बुला दो यहां पर
हम सब एक साथ जाएंगे बहार खाना खानें
अब तो खुश हो जाओ महारानी ????
पत्नी
हैं भगवान
कितना अच्छा पति मिला है मुझे
ऐसा पति हर औरत को मिलें 😅😅😂🤣🤣🤣
पति
कितनी अच्छी बीवी मिली है मुझे
सिर्फ रविवार का इंतजार करतीं हैं 😩😩😩🤣🤣🤣
नरेन्द्र परमार ✍️