अमेरिका की सेना के इतने ज्यादा ताकतवर बनने के पीछे वहां के सरकार के द्वारा लागू किये गए अच्छे कानून का परिणाम है जिन अच्छे कानून को लागू किया उनमे राइट टू रिकॉल , रेफरेंडम इनिशिएटिव, जज और जिला स्तर के अधिकारियों का चुनाव , सामान्य नागरिक को बंदूक रखने का कानून इन सब की वजह से नागरिकों की शक्ति बढ़ती है और देश तकनीकी विकास तेजी से होता है और अंत में सेना सबसे मजबूत बनती है l
भारत की सेना को अमेरिका की सेना जितनी मजबूत बनाने के लिए भारत में वोट वापसी पासबुक ,जुरी कोर्ट कानून, रिक्त भूमि कर , खनिज मुनाफा बंटवारा , जनमत संग्रह (रेफरेंडम) इनिशिएटिव प्रिफेशियल वोटिगं सिस्टम, कुर्ग बंदूक कानून जनमत संग्रह आदि लागू करने की आवश्यकता है |यह सभी कानून नागरिकों की शक्ति बढ़ाते हैं और इससे देश का तकनीकी विकास तेजी से बढ़ता है l