मुझे लगता है
लिखना सबसे सुखद कला है
कितना सुंदर सा अनोखा वरदान है लिखना
आप वो सभी चीजें लिख सकते है जो कभी किसी से कह नहीं पाए
या वो जो आप किसी से कहना नहीं चाहते
वो भी जो कभी कह नहीं पाओगे
अंतर्मुखी के लिए तो ये एक वरदान जैसा है
कुछ न कह पाओ तो लिख लो
कभी गुस्सा हो तो लिख लो
जब किसी पर प्यार उमड़ आए तो लिख लो
किसी चीज से कुंठित हो तो लिख लो
खुशी से मन भर आए तो लिख लो
जब रुआंसे हो जाओ और कोई सुनने वाला न हो तो लिख लो
जब मन के भाव व्यक्त न कर पाओ तो लिख लो
जब अकेले हो और सबसे हार जाओ तो लिख लो
जब कोई खुशी बांटने वाला न हो तो लिख को
जब खुद से ही कोई शिकायत हो तो लिख लो
जब कही मन न लगे तो लिख लो
जी खालीपन से भर आए तो लिख लो
भीड़ भरी दुनियां में एकांत चाहिए तो लिख लो
क्योंकि ये कोरे पन्ने कभी किसी को अकेला छोड़ कर नहीं जाते
वो साथ देते है हर क्षण
वो चाहते है खुद से मिलाना
खुद पर यकीन करवाना
कितना ही प्यारा उपयोग कर सकते है हम शब्दों का
जो अनकहा रह गया हो सदा के लिए वो लिख कर
सच में लिखना किसी वरदान सा है
ये कोरे पन्ने खिल खिला उठते है
अनकहे मन के भावों से
ArUu ✍️