सबसे पहले हमें अपनी तुलना किसी से नहीं करनी चाहिए, पर बेशक हमें अपनी तुलना खुद के साथ करनी चाहिए कि,
कुछ लोग सोने की चम्मच लेके जन्म लेते है तो कुछ लोग को जीरो से शुरुआत करनी रहती है, तो जब कभी खुद को थोड़ा कम समझने का विचार आए तो अपनी तुलना वैसे करो कि हमने आखिर शुरुआत कहा से की थी और आज हम कहा है।
सफल हर इंसान है बस सोच की समझ का फर्क है जनाब!