सभी बंधुओं को नमस्कार।
शारीरिक ऊर्जा, प्रतिरोधक क्षमता, शारीरिक समस्या, बीमारी अथवा शरीर से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए लग्न कुंडली के अनुसार गोचर अत्यंत महत्वपूर्ण।
मन, मानसिक ऊर्जा, मानसिक समस्या, मानसिक बीमारी अथवा मन से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए चन्द्र कुंडली के अनुसार गोचर अत्यंत महत्वपूर्ण।
आत्मविश्वास, आध्यात्मिक उन्नति, सरकारी नौकरी, सरकार से संबंधित प्रश्न, राजनीति से संबंधित प्रश्न के लिए सूर्य कुंडली के अनुसार गोचर अत्यंत महत्वपूर्ण।
इसके साथ ही कुछ बिंदु और जोड़ना चाहूंगा:—
१) जातक की माता की वर्तमान स्थिति चन्द्र कुंडली का गोचर
२) जातक के पिता की वर्तमान स्थिति सूर्य कुंडली का गोचर
और इसी प्रकार हम ग्रहों के कारक तत्व के अनुसार भिन्न भिन्न गोचर कुंडली बनाकर के उस पर गोचर लगा कर के वर्तमान समय की अत्यंत सटीक जानकारी ज्ञात कर सकते हैं।
जैसे पत्नी के बारे में जानने के लिए शुक्र कुंडली का गोचर देख सकते हैं।
शुक्र कुंडली का गोचर बनाने के लिए जन्म कुंडली में शुक्र जिस राशि में हो उस राशि को लग्न बनाकर सभी ग्रहों को गोचर अनुसार राशियों में बैठा दे। जो कुंडली बनेगी वो शुक्र कुंडली होगी।
इसी प्रकार भिन्न भिन्न कुंडली बना सकते हैं।
इससे वर्तमान की बहुत सटीक जानकारी ज्ञात होती है। ये मेरा अनुभव है।
*आचार्य दीपक सिक्का*
*संस्थापक ग्रह चाल कंसल्टेंसी*
🙏🏻🙏🏻