papa ❤️
छोटी हो क्या कहके बड़ी भी नहीं होने देते ,
पापा ,डांट के फिर मनाये ऐसे रोने भी नहीं देते
.
आत्मनिर्भर बनो अकेले चलना सीखो कहके,
बस स्टैंड पर लेने आते समान भी ढोने नहीं देते
.
रातमे कंबल उढ़ाये सेहलाये छोटे बच्चों सा ,
सुबह उठाये जिम्मेदारो सा की सोने भी नहीं देते
.
अकेला छोड़ के बाज़ार मे खोने भी नहीं देते,
छोटी हो क्या कहके पापा बड़ी भी नहीं होने देते!