दिल करता है by DY
दिल करता है।
जकड़ लू तुम्हे अपनी बाहों मे ऐसे
की कही दूर तुम ना जा पाओ
बसा लू तुम्हे साँसों मे कुछ इस तरह
की मुझसे अलग ना हो पाओ
दिल करता है
खुशियों से भर दू जीवन तुम्हारा
की कभी दुबारा ना रो पाओ
प्यार में भर दु दिल को तुम्हारे
की कभी मायूस ना हो पाओ
दिल करता है
सो जाउ तुम्हारे गोद मे सर रख के
की कभी दुबारा जगा ना पाओ
कर दू अपने सभी रास्ते तुम्हारी ओर
की कभी खुदसे दूर ना कर पाओ
दिल करता है
डूब जाउ इन मन्मोहक नैनो मे तुम्हारे
की कभी उनमे से निकाल ना पाओ
उलझ जाउ इन काले केशुओ से तुम्हारे
की कभी तुम सुलझा ना पाओ
दिल करता है