चलो ये भी सही है गुम रहो अपने आप में
ना कोई परवाह ना कोई खता सिर्फ सुकून, अपने आप में.. बेचैन दिल की गूंज सुनो बेबसी की धुन सुनो ख़ामोश रेह सको तो कोशिश करो या फिर दिल से रूबरू हो जाओ, अपने आप में.. खफा ना रहो फिलहाल तो, बस थोड़ा गुम रहो अपने आप में.........
बा-वफ़ा खुद से रहो ज़रा तो फ़िक्र को कहो किसी और दिन मिलो इस वक्त खुश रहना है मुझको, अपने आप में... बस अब थोड़ा गुम रहूं अपने आप
कुछ रिश्तों को छोड़ दू अब हालात पर, और अपने आप में थोड़ा ज़ी लू...... बस थोड़ा गुम रहूं अपने आप में.......
secret girl 🍁 alone ✍️