नन्हे नन्हे कदमों ने जिंदगी को सवारा हैं,
बिखरी जिंदगी की रहनुमाई कर, निखारा हैं ।
मांगे थे जिसे हम दुआओं में रब से,
वो इकलौता सिर्फ हमारा हैं ।
दुनियां की तकलीफ इसे छू ना पाए,
यही दुआ रब से बस एक हमारा हैं ।
जिंदगी की चाह अब सिर्फ तेरे लिए है,
तू मेरा बेटा इस जहां में सबसे प्यारा है।
-zeba Praveen