हसीन शाम के साथ...!!
तेरा नाम कुछ इस कदर लगता है मेरे नाम के साथ
जैसे कोई खूबसूरत सुबह हो किसी हसीन शाम के साथ
एक रात खूबसूरत सी जैसे रहे चांदनी की छाव में
खुशनुमा सा कोई सवेरा हो सुनहरे आफताब के साथ
जो सोचू तुझे तो दिल जी उठे जिंदगी नई
ये खयाल तेरा मेरी नज्म को खूबसूरत बनाता है
तेरा कोई खयाल और मुस्कान का होठों पे आना
जैसे कोई मुकम्मल ख्वाब हो सुकून सी एक रात के साथ
तेरा साथ मिल जाए एक वो और सफर का चलते रहना
जैसे खुदा का सजदा हो दिल से की गई इबादत के साथ