"अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच" का आभार!
ये पुरस्कार पिछली सदी की लोकप्रिय अभिनेत्री "साधना" को समर्पित है जिन्हें (लव इन शिमला, परख, हम दोनों,एक मुसाफ़िर एक हसीना,वो कौन थी, राजकुमार, मेरे मेहबूब, वक्त, आरजू, मेरा साया,गबन, एक फूल दो माली, इंतकाम आदि) कई बेहद कामयाब फ़िल्में देने के बावजूद फ़िल्मों का कोई भी पुरस्कार कभी नहीं मिला।