भारत की मुख्य 10 प्रेतबाधित सड़कें:-
आपने अक्सर ही सुना होगा कि जब कोई व्यक्ति किसी रास्ते पर जा रहा था तो अचानक से उसे किसी के रोने की आवाज सुनाई दी या उसे किसी की परछाई दिखाई दी थी। कई बार ऐसे रास्तों के बारे में काफी डरावनी कहानियाँ भी प्रचलित होती हैं। ऐसी कहावत है कि बिना आग के धुआं नहीं होता है, इसलिए कुछ तो तथ्य होगा इन अजीब सी घटनाओं के पीछे। आखिर सुनसान में ऐसे अजीबोगरीब अनुभव क्यों होते हैं लोगों को और उन्हीं ख़ास जगहों पर ही बार-बार क्यों होते हैं?
1. ईस्ट कोस्ट हाईवे /स्टेट हाईवे एनएच 49
पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु के बीच बना दो लाइन का यह हाईवे है। इस हाइवे पर चेन्नई से पांडिचेरी के बीच का रास्ता भूतिया रास्ता माना जाता है। इस सड़क पर इतने प्यारे नज़ारे आपको मिलेंगे कि आप कह उठेंगे कि खूबसूरती में इस सड़क का कोई सानी नहीं है पर सूरज डूबने के बाद इस सड़क पर लोग नहीं आते हैं। क्यों? क्योंकि इस सड़क पर अक्सर ही रात के समय एक सफेद साड़ी पहनी हुई मोटी महिला घूमती हुई दिखाई देती है, जिसके दीखने के तुरंत बाद ही बहुत सी दुर्घटनायें हो चुकी हैं। ऐसा भी महसूस किया गया कि सड़क के उस ख़ास हिस्से में तापमान भी बहुत तेजी से गिर जाता है और वहाँ असामान्य रूप से ठण्ड हो जाती है।
Visit now:- https://rahasyamaya.com/bharat-ki-mukhy-pretvadhit-sadke/