अपने भी देखे पराए भी देखे
परायों से हमें क्या लेना देना
खाई में धकेलने वाले अपने ही देखे।
काम निकल लिया तो खाई को,
नसीब कहलाने वाले अपने ही देखे !
बंदा हूं मैं तो ईश्वर का,
खाई मे भी ईश्वर को पा लूंगा !
ताजुब की बात ये है की,
यहां अपने ही रंग बदलते देखे !!
-श्रद्धा