कहाँ से लाते हो इतनी खुशियां
और गम को कैसे छुपा लेते हो
इतनी तकलीफो में भी कैसे मुस्कुरा लेते हो
पापा आप आर्मी नही पूरी की पूरी फौज हो।
पापा आप ही तो हमारे सांता क्लॉज हो।
जानता हूं बहोत प्यार करते हो
पर कभी गलतियों पर डांट भी लेते हो
चाहता हु की आप यह डांट हररोज हो।
पापा आप ही तो हमारे सांता क्लॉज हो।
चाहे कितनी भी दूरियां हो हमारे बीच।
भले ही हम नही समझ पाते आपका प्यार
लेकिन आप हमेशा इस दिल के क्लोज हो
पापा आप ही तो हमारे सांता क्लॉज हो
Chirag dhanki