करवाचौथ विशेष....😍😍
तुम से ही.....❤️❤️
तुम हो
तो बेफ़िक्र हूँ
हर फ़िक्र से
प्रेम को इतना ही
जाना है
तुम हो
तो खुश हूँ
हर गम में
तुम्हारे साथ से
प्रेम से इतना ही
मांगा है
तुम हो
तो हर खता
माफ़ है
तुम्हें बताने भर से
प्रेम को इतना ही
माना है
तुम हो
तो मैं हूँ
तुम्हारे साथ मिलकर
हम हो जाने से
प्रेम को इतना ही
पहचाना है
सुषमा गुप्ता
❤️❤️