विचार....
विचार मनुष्य को क्यों आता है ?
विचार मनुष्य क्यों करता है ?
उस विचार में ऐसा क्या छुपा है ।
की,मनुष्य उसका उपयोग बार-बार करता है ।
वो विचार मनुष्य को उठाता है,की निचे गिराता है ।
फिरसे यह सवाल मनुष्य के विचारो में आता है ।
लेकीन विचार मनुष्य का पिछा नही छोडता ।
विचार कभी नही थकता, लेकीन मनुष्य थक जाता है ।
विचार मनुष्य को क्यों आता है ?
विचार मनुष्य क्यों करता है ?
इसलिए उस विचारो में
रखो आत्मविश्वास,रखो जिद्द,रखो लक्ष्य ।
तब मनुष्य नही थकेगा ।
ऐसे विचार लेकर वो शुरुवात करेंगा ।
और मनुष्य इतना अपने काम में लीन हो जाएगा ।
की,वो विचार अपने आप नष्ट हो जाएगें ।