कभी कभी हम सोचते है कि यार बहुत बुरा हुआ मेरे साथ!! 
लेकिन तुम्हे जो मिला वो तुम्हारे लिए सही ही होता है, फिर चाहे इस से तुम्हे दुःख ही क्यु ना हो किन्तु जो तुम्हारे लिए सही है वो ही तुमको मिलेगा,  वो तुम नही जानते लेकिन देने वाला बखूबी जानता है।😇 
-Mamta _મન્નત