मुश्किलों में यह हरदम साथ देते हैं
खून का रिश्ता नहीं होते हुए भी
अपनों सा एहसास देते हैं
हमारी हर जायज़ और नाजायज
बातों में अच्छे विचार देते है
यह दोस्त ही तों होते हैं
जो बिना स्वार्थ हमारे हर
सुख-दुख में हमारा साथ देते है ।
दिलों को दिलों से जोड़ दें
वह होते हैं दोस्त
जीवन में मिठास घोल दें
वह होते है दोस्त
होंठों पर मुस्कराहट ला दें
वह होते हैं दोस्त
जो ख़ास महसूस करा दें
वह होते हैं दोस्त ।।
💞 मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💞
धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻
" गुॅंजन कमल " 💓💞💗