ज़िन्दगी तो किस्मत वालो को मिलती है
मुस्कुराने से ज़िन्दगी और खिलती है
कभी देखा है किसी जानवर को मुस्कुराते हुए
ये दुनिया है जनाब बढ़ोगे तभी जलती है
तभी तो ज़िन्दगी में इबादत करना सीख लो
क्योकि जैसे बढ़ोगे वैसे रास्ता बदलती है
इसीलिये दुनिया में सब कर लो यारो
क्योकि चाहने से ही किस्मत बदलती है
और जब किस्मत बदल जाती है तो
तो दुनिया मे सब पर तुम्हारी चलती है
हंसती है दुनिया और बदलती है दुनिया
पर मेहनत तुम्हारी तो आगे चलती है