काशी अर्थात ‘वाराणसी’ एक ऐसा रमणीय नगर, जिसमें आध्यात्मिकता, दर्शन और भारतीय संस्कृति सब कुछ साथ में ही बसते हैं। बनारस भारत की एक ऐसी प्राचीन नगरी है, जहां आपको हर प्रकार का अनुभव मिलता है। चाहे गंगा नदी में नाव की सवारी हो, गंगा घाट पर शाम की आरती हो या फिर काशी विश्वनाथ का मंदिर हो, यह सारी ही चीजें किसी भी मनुष्य को मंत्रमुग्घ कर सकती है। - गिरीश तिवारी