#निष्क्रिय ----- जबसे आया कोरोना कर गया अधिकांश व्यक्तियों को निष्क्रिय, कैसे काटे दिन भर है यही रोना।नारियों को कर रहा ये कोरोना परेशान हाय कब हटेगा ये कोरोना? बेचारी है परेशान है हो गई हैरान कब जाएगा यह लॉक डाउन कब तक रहूँगी सक्रिय समझ न पाये अपनी सखियों से मिल कर बिचारि बतिया भी न पाए।परेशान है पुरुष वो भी घर के कामों मे उलझ कर गृहणी का कब तक हाथ बटाए,।🤔🤔