क्या है वेस्टीज और क्यों ज्वाइन करे इसे?
Vestige को वैसे एक्सप्लेन करने की जरूरत नहीं है ये एक नेटवर्क मार्किट बिज़नेस है जो अपने प्रोडक्ट्स को सीधे तोर पर बेचता है। मतलब डायरेक्ट सेल्लिंग करता है।
इसे ज्वाइन करने का फायदा ये है कि जो सामान हम यहां से लेगें और या दुसरो को दिलवाएंगे तो उसपर हमे कमीशन मिलगा अगर हम ये ही सामान दुकान या किसी भी मार्किट से लेंगे तो हमे प्रोडक्ट्स के अलावा कुछ नहीं मिलेगा। ये कंपनी पूरी तरह प्रमाणित है जो की Vestige ISO 9001:2008 से सर्टिफाइएड है company ने बहुत से अवार्ड भी जीते हुए है जो ये परमाण्ति करते है की ये कितना नाम कमा रही है मार्किट में।
वेस्टीज बिजनेस प्लान (Vestige business plan in hindi)
वेस्टीज का बिजनेस प्लान पॉइंट्स पर वर्क करता है इस बिज़नेस में हमे जो पॉइंट्स मिलते है उनको हम PV कहते है। जो की लेवल्स को इम्प्रूव करने में काम करता है। और लेवल्स के अनुसार ही हमे कमीशन मिलती है। इसलिये हमे इस प्लान को ध्यान से समझना है।
आइये बात करते है हमे मिलने वाली कमीशन की जिसके लिए हम काम करते है। अगर वो ही हमे अच्छे से ना मिलते तो हमारी काम में रूचि नहीं रहती इस्सलिये vestige के प्लान में ये सब इतना जबरदस्त है की आप रुक नहीं पाएंगे और ज्वाइन जरूर करेंगे।
वेस्टीज के बिज़नेस प्लान में मिलने वाला डिस्काउंट या कमीशन इस प्रकार है।
1. रिटेल में डिस्काउंट 10% से 20% मिलता है यानि जो भी प्रोडक्ट खरीदोगे उस पर आपको 10 से 20% डिस्काउंट मिलेगा। जो आपकी ही जेब में जायेगा mo no 7435956212