?????????
दूरियां बहुत हैं पर इतना समझ लो ,
पास रहकर ही कोई रिश्ता ख़ास नही होता ,
तुम दिल के पास इतने हो , की दूर रहकर भी
हमें दूरियों का एहसास नही होता ..!!
?????????
?????????
प्यार में मिलना जरुरी नहीं ,
प्यार में इज़हार भी ज़रूरी नहीं ,
ज़रूरी सिर्फ एहसास है जो ज़िन्दगी सवाँर दे ,
उन्हें पाना या न पाना ज़रूरी नहीं |
?????????
?????????
प्यार वो नहीं जिसमे जीत और हार हो ,
प्यार कोई चीज नहीं जो हर वक़्त तैयार हो ,
प्यार तो वो है जिसमे i किसी के आने की उम्मीद ना हो ,
??????