उस दिन
जब उस से मिली थी
तब
अपने आप को
उसके पास ही भूल आई थी...
कल आखिरी बार मिले
तो मांग लिया खुद को
वो केयरलेस,
ढूंढ नही पाया मुझे
अपने अंदर;
मैं खुद को लिये बिना ही आ गई वापस...
अब घर से बाहर नहीं नीकलती मैं
खुद के बिना जाउँ तो भी कहां जाउँ !
-एषा दादावाला
Esha Dadawala