क्या चल रहा है ??
जब आप एक अभिनेता या फ्रीलांसर होते हैं
आप इस सवाल से भागते हैं
बिलकुल मेरी तरह
लेकिन आज इसका जवाब देना चाहूंगा
उन् सभी को जो काफी इच्छुक हैं
ये जानने में की
मेरी जिंदगी में
क्या चल रहा है ??
तो जनाबेआली
बहोत कुछ चल रहा है
हाथ चल रहा है
पैर चल रहा है
दिल और दिमाग के साथ साथ
थोड़ा बहोत काम भी चल ही रहा है !!
सुबह उठना चल रहा है
इस उम्मीद से की कल चल सके
इसी लिए रात में जागना भी चल ही रहा है !!
कुछ तो कॉल्स और कुछ पुराने वादों का इंतज़ार चल रहा है
कभी खुसी तो कभी ग़म चल रहा है
चल रहीं है सांसे
बस वही वाला इंतज़ार चल रह है !!
मैडिटेशन और व्यायाम चल रहा है
Audition चल रहा हैं
और जहाँ मौका मिले
वहां लगाने वाला जुगाड़ चल रहा है
जो तुम जानना चाहते हो दोस्त
वो सब चल रहा है !!
Facebook ,Netflix और Instagram चपक के चल रहा है
PR का दौर चल रहा है
भाई भतीजा चल रहा है
कभी हाँ तो कभी ना चल रहा है
पर सच बताऊ तो
मेरा सिर्फ अब्यास चल रहा है !
ब्रेक up चल रहा है
साथ पैच उप चल रहा है
ज़िन्दगी को सिर्फ जीना नहीं
महसूस करना भी चल रहा है
गिर कर उठना और
उठ कर फिर गिरना बराबर चल रहा है !
कुछ किये हुए काम बहार आने थे
उनका भी इंतज़ार चल रहा है
काम चाहिए ये कैसे बोलू !
सच बताऊ तो भीतर
इन् सबको लेकर
एक बवाल सा चल रहा है
एक्टिंग का अभ्यास चल रहा है
कलम चल रहा है
खुद से बाते करना चल रहा है
रात में अकेले बैठ के सोचना चल रहा है
की क्या कमी है मुझमे
जो वो आगे चल रहा है !
बहोत कुछ चल रहा है दोस्त
कभी चाय पे मिलना
इत्मीनान से ,
क्युकी आज कल मेरा उधार भी चल रहा है !!
और क्या चल रहा है ??
और क्या चल रहा है ??
और ..