क्यूँ ?
नशीली नज़रो से देखा क्यूँ ?
झुकती नज़रे दिखाई क्यूँ ?
हम तो पहले से ही नादान थे
हमको देखके मुश्कुराई क्यूँ ?
दोनों से तो हुये है महोब्बत !
महोब्बत का सबूत मांगती हो क्यूँ ?
परेशानियों को बांधके रखी थी मैंने
तुमने ही परेशानिया खोली क्यूँ ?
"गीरीश" पर पूरा हक है तुम्हारा
फिर भी तुम लड़ रही हो क्यूँ ?
my creation
Girish Makwana