वो जगाह मेरे दिल के सबसे पास हे ..
जहाँ दोबारा तुजसे मिलने की आस हे ...
मिलते थे अकसर हम जहाँ.
वहाँ आज, सिर्फ तेरी ही तलाश हे...
बिताये थे जो लम्हे साथ हमने, उस रासते...
मेरी जिंदगी के वो पल सबसे खास हे ...
होता हु जब वहां, तो धड़कन में साँस हे ...
बाकि तो, जिन्दा होते हुए भी शरीर लाश हे ...
होती होंगी औरो के लिए जन्नते खास ..
मुझे तो सिर्फ वो कच्ची सड़क ही रास हे ..