मेरी दिल्लगी??
जब तुम कोचिंग में पहली बार आई थी तब सबकी नजर सिर्फ तुम पर थी सबके मुख पर बस तुम्हारी ही तारीफे की बाते थी।तब मेरे दोस्त मुझसे बोले देख भाई क्या लड़कीं है मैं अच्छी नही है बोल के टाल दिया,फिर क्या था,सर पढ़ा रहे थे सारे लडको का ध्यान सिर्फ उस लड़की पर था और मेरा उनकी बातो पर कोई बोल रहा है मस्त है,तो कोई कह रहा है कि नाम क्या है,वगयेरा-वगयेरा कलास खत्म हुई। अपना अड़ा कोचिंग के बाहर रोज की तरह उस दिन भी लगा और अड़े में सिर्फ उस लड़की की ही बात हो रही थी। मैने तो उसे अभी ठीक से देखा भी नही था कोचिंग के दूसरे दिन क्लास में सब बैठे थे मेरी नजर उस पर पड़ी मैंने उसे सिर्फ राइट साइड से देखा वाक्य में अच्छी थी, मैं रोज की तरह सुबह की कोचिंग के लिए निकल रास्ते मे वो और उसकी दोस्त इस्कोटि से आते हुए दिखी इस्कोटि वो चला रही थी,वो भी सुबह की कोचिंग करके वापस आ रही थी और मैं सुबह की कोचिंग करने जा रहा था।सुबह में वो भी Math, Physics, camestry की कोचिंग करती थी और मैं भी, शाम को English की कोचिंग में साथ मे पढ़ते थे। फिर क्या था, साहब सुबह कोचिंग के लिए निकलता और वो घर को आती थी। उसी समय हम दोनों की नजरे एक होने लगी वो मुझे देखती और मैं उसे देखता। मुझे उससे दिल्लगी होने लगी थी,रोज की तरह एक दिन English की कोचिंग के बाहर अपना अड़ा लगा था उसकी ही बात उठी थी तभी मेरे मुँह से निकल अबे जाने दो वो अच्छी नही लगती।तभी एक बोल पड़ा अरे अपना भाई उसे Like करता है उसदिन अड़े में पता चल गया। कोचिंग के सभी लड़को,लड़कियों को पता चल गया शिवाये उसके मेरे दोस्त मुझसे बोलते थे जा भाई प्यार का इजहार कर दे लेकिन मैं डरता था कंही वो सर को ना बता दे।एक महीने बाद पता चला कि मेरा एक दोस्त भी उससे प्यार करता है। उसकी वजह से वो मुझसे चिढ़ने लगा था मेरी हर बाते उसे गलत लगने लगी थी जो कुछ महीने पहले उसे सही लगती थी। मुझे उसकी डायरी से पता चला जिसमे वो अपनी सारी बाते लिखता था।मैंने फिर एक दिन उससे बात कर ही ली पर अपने लिए नही अपने दोस्त के लिए मैंने उसे बता दिया कि मेरा दोस्त तुमसे प्यार करता है मैं उसकी डायरी भी उसे दिखा दी और वो मान भी गई।फिर क्या था एक दिन मैं और मेरा दोस्त साथ मे खड़े थे वो पास आई और मेरे दोस्त से बोली क्या तुम मुझसे प्यार करते हो उसने हैं बोल दिया।उसके बाद वो चली गई उसके जाने के बाद मेरा दोस्त मुझसे बोला लड़कीं पटाने के लिए देखना जरूरी नही टेलेन्ट चाहिए।
और उसके जैसा टेलेन्ट मेरे पास नही था मैंने अपने दिल को ये बोलकर मना लिया छोड़ भाई उससे तो सिर्फ दिल्लगी हुई थी।
बस इतनी सी थी मेरी कहानी।
Vishu Deewana