जब जल गंदा हो जाता है*
           *तो उसे हिलाते नहीं*
       *शांत  छोड़  देते हैं ,धीरज*
             *रखते  है.......,*
       *गंदगी अपने - आप नीचे*
             *बैठ जाती है....*
       *साफ जल अपने - आप*
             *ऊपर आ जाता है.....*        
       *इसलिये जो धीरज रख*
             *सकता है वह........*
       *अपना इच्छित सब कुछ*
             *पा सकता है.........*
 *स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो,*
         *गति धीमी करने से*
      *झटका   नहीं   लगता ।*      
              *उसी तरह*
    *मुसीबत कितनी भी बड़ी हो*
       *शांति से विचार करने पर*
   *जीवन  में  झटके  नही  लगते ।*
             *चलते  रहिए।*
forwarded