जिंदगी में आकर वो ऐक खास व्यक्ति अचानक ही चला गया,
मेरा उसके साथ जिंदगी बिताने का सपना अधूरा ही रह गया.....
अचानक जिंदगी में आ कर कुछ कहे बिना चला गया,
वो मेरे लिये एक मीठी याद बनकर रह गया,
आंखों में आंखे डाल कर कुछ बोले बिना बहुत कुछ कह गया.....
वो मेरे दिल मे एक अलग ही जगह बना के चला गया,
प्यार करते थे हम दोनों एक दूसरे से पर साथ जीना रह गया,
मेरा उसके साथ जिंदगी बिताने का सपना अधूरा ही रह गया..........