#100WORDSSTORY अपराधी कौन
जज ने नितेश के केस का फ़ैसला सुनाते हुए कहा, ए टी एम लूटने औऱ सुरक्षा कर्मी की हत्या करने के जुर्म में,नितेश कुमार अपराधी साबित हो चुका अतः ये अदालत उसे फांसी की सज़ा का हुक्म देती है
तभी नितेश की माँ जज के आगे गिड़गिड़ाने लगती है माईलॉर्ड अपराधी मैं हूँ ।
जज ने कहा, सबूत दीजिए।
वह बोली ये पायल
नितेश जब 5 वर्ष का था तब उसने दादी की अलमारी से इसे चुराया था ।मैंने उसे डांटा नही बल्कि उसकी हर गलती अपने पति से छुपाती चली गई।
जज ने कहा ,बहुत देर हो चुकी है।