दिखावे की इस दुनिया में असलियत ढूंढना मुश्किल है,
चेहरे पर हज़ारों मास्क हैं, सादगी का पता गुम हो गया है।" 🎭🌿🌿
"रास्ते की मुश्किलों को देखकर घबराना कैसा, समंदर को पार करना है तो लहरों से डरना कैसा?"
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
🫂🫂🫂🫂🫂🫂🫂🫂🫂🫂🫂🫂🫂
रास्ते की मुश्किलों को देखकर घबराना कैसा, 🛤️
समंदर को पार करना है तो लहरों से डरना कैसा? 🌊
मिलेगी मंज़िल तुझे भी एक दिन ऐ मुसाफिर, 👣
बस तू अपने इरादों में तूफानों सा दम पैदा कर। 🌪️
🌿🌿🌿