जिस के ख्याल से होठों पर हंसी आ जाती है,वो ख्याल हो तुम।
जिस के आने से बागों में फुल खिल जाते है,वो बाग हो तुम।
हर लम्हा जिस का इंतजार रहता है,वो तड़प हो तुम।
इस दुनिया से बहुत अलग हो ,मेरे ख्यालो कि शहजादी हो तुम।
बस उम्र भर रहे साथ तेरा, ऐसा एहसास हो तुम।
जैसे कोई प्यासे को पानी की तलब हो,
वैसे ही मेरी जिंदगी की प्यास हो तुम।
खुदा करे तुझे दुनिया की सारी खुशियां मिल जाए,
बस उस खुशियों का खरीदार में हु।।।
बस एक तेरा इंतजार।।।।
- Kamlesh Parmar