छोटी सी जिंदगी के बड़े से ख़्वाब हो
तेरे नाम से शुरू मेरी हर बात हो,
तेरे साथ हर दिन मेरी एक रात हो
बस इतनी सी तमन्ना है मेरी,
हर पल तेरे प्यार का अहसास हो....
रो लूं अगर मैं तो तेरे साथ होने का इंतजार हो
मैं रूठ जाऊं अगर खुद से तो
थोड़ी सी ठहराव फिर नई मंजिल की शुरुआत हो
ढूंढ लूं खुद को मैं वहां भी
जहां हो रही सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी बात हो ......
_Manshi K