तुम्हे जब भी ऐसा लगे कि
जीवन में सिर्फ दुःख ही दुःख है..!!
तो उसे याद करो
जिसे तुमने मन की गहराईयों से प्रेम किया हो,
जिसमे डूबकर तुम दुनिया को भूले हो,
चाहे वो एक पल के लिए ही क्यों ना रहा हो,
वो खूबसूरत पल तुम्हे गुदगुदाएगा,
तुम्हारे होंठो पे मुस्कराहट ला देगा,
तुम्हारे दुखो को,
तुम्हारी वेदना को तुमसे दूर ले जायेगा..
यकीन ना हो तो कभी करके देखो..
वो एक लम्हा ही
तुम्हारे रोम रोम में प्रेम को भर देगा,
कुछ बरस सा जायेगा,
और फिर बस..
तुम भीग जाओगे..
उन चंद लम्हो में पूरी जिंदगी जी लोगे..
યાદ છે દરેક વાતો મેડમ
અમરેલી નો મારો કેમ્પ
એ બધા જ વિડિયો કોલ
એ બધી જ આખી રાત ની વાતો
મને યાદ છે મેડમ
તમારું ખડખડાટ હાસ્ય
એકદમ મુકત મને તમે હસતા હતા
બસ લાઇફ ટાઇમ મારે તમને હસાવવા છે.
https://youtu.be/7Wq48zxPrFI?feature=shared