बाप एक ऐसा शक्स होता है
जो न हमे हारने देता है
और न किसी काम को करने से पीछे हटने देता है
न जानूं इस जग की रीत मैं
न जानू तेरे बाद की दुनिया को
बस डर लगता है
कही मर न जाऊं
तेरे यूं चले जाने के गम से मैं........
लोग कहते है तू अकेली नहीं......
पर वो क्या जाने तेरे जैसा कोई नहीं.......
-Komal Arora